Featured दुनिया

Pakistan: बलूचिस्तान में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 44 की मौत

pakistanbus-accident

इस्लामाबादः पाकिस्तान के बलूचिस्तान (balochistan) प्रांत में भीषण हादसा हुआ है। यहां के लासबेला जिले में रविवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस क्वेटा से कराची जा रही थी। बस में करीब 48 यात्री सवार थे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और राहत कर्मियों की टीम मौके पर है।

ये भी पढ़ें..पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे और हसिया, एक की मौत

लासबेला जिले के अधिकारियों के मुताबिक बस 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार तेज होने के बार कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेने के दौरान एक पुल के खंभे से टकराकर नीचे खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। सूत्रों की माने तो शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा सकता है।

https://twitter.com/ThinkingKarachi/status/1619570393542725632?s=20&t=jhpAH5ze9OEe61mg5XaAyw

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक एक महिला और एक बच्चे और समेत बस में सवार तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। हालांकि बस में कुल कितने यात्री सवार थे, इस सम्बंध में अभी स्पेष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि बस में करीब 48 यात्रा सवार थे।

फिलहाल पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर है। शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल से अब तक 19 शव बरामद किए जा चुके हैं। बाकी की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)