Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदुनियाBlast in Pakistan: चुनावी रैली में बम धमाका, इमरान खान की पार्टी...

Blast in Pakistan: चुनावी रैली में बम धमाका, इमरान खान की पार्टी के 4 कार्यकर्ताओं की मौत

Blast in Pakistan, इस्लामाबादः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान जोरदार बम धमाका हो गया। इस धमाके में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के तीन नेताओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब पीटीआई कार्यकर्ता इमरान खान को 10 साल की सजा सुनाए जाने के विरोध में रैली निकाल रहे थे।

आठ फरवरी को होने वाले है चुनाव

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार यह घटना आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से ठीक नौ दिन पहले हुई। सिबी के एसएचओ जकाउल्लाह गुज्जर के अनुसार, घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। अधिकतर की हालत गंभीर है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। धमाके के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें..Manipur: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में 2 की मौत, भाजपा नेता समेत 5 घायल

पीटीआई ने कहा है कि बम विस्फोट पार्टी समर्थित उम्मीदवार सद्दाम तरीन की चुनावी रैली में हुआ। तरीन एनए-253 (जियारत) निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। मृतकों में तीन कार्यकर्ता शामिल हैं। पीटीआई के एक नेता ने धमाके का वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें हाथ में झंडा लेकर पीटीआई कार्यकर्ता बाइकों पर रैली निकालते दिख रहे हैं। इसी दौरान बम धमाका हुआ।

इमरान खान को 10 साल की सजा

बता दें कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को गोपनीयता का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। जबकि भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद इमरान खान पहले से ही तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें