प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Dhamtari: 21 दिन में महज 19 हजार किसानों ने बेचा धान, सुस्त पड़ी धान खरीद

dhan-kharidi-in-dhamtari Paddy Procurement in Dhamtari: प्रदेश और जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू हो गई। इसी बीच दिवाली का त्योहार और मतदान था, इसलिए सभी 100 केंद्रों पर खरीदी लगातार एक हफ्ते तक बंद रही। खरीदारी के 21 दिन पूरे हो गये, लेकिन संतोषजनक खरीदारी नहीं हो पायी है। दिवाली और मतदान की सरकारी छुट्टियों के कारण खरीदी की गति धीमी हो गई है। खरीद के 21 दिनों में 19050 किसानों से मात्र साढ़े छह लाख क्विंटल धान खरीदा गया है, जो पिछले साल की तुलना में कम है। जिला नोडल अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सभी केंद्रों पर 19050 किसानों से कुल छह लाख 65 हजार 759 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है, जो पिछले साल की तुलना में कम है। सोसायटी प्रबंधकों के मुताबिक अब तक 30 से 35 लाख क्विंटल धान की खरीदी होनी थी, जो नहीं हो पाई है। इसका सीधा असर खरीदारी पर पड़ेगा। खरीद की गति बढ़ाने से ही हम पंजीकृत किसानों से तय समय में धान खरीद सकेंगे। जिले में खरीद का समय जनवरी माह के आखिरी तक निर्धारित है। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: बस्तर में दियारी पर्व मनाने का सिलसिला शुरू, मवेशियों की होती है पूजा

बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से खरीदी शुरू

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के एक सप्ताह बाद जिले के सभी केंद्रों में बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई। शहर और आसपास के गांवों में संचालित खरीदी केंद्रों में तो सर्वर ठीक है, लेकिन वनांचल और डूबान क्षेत्र में सर्वर की समस्या है। ऐसे में धान खरीदने में समय लग रहा है। जब सर्वर खराब होता है तो एक किसान से धान खरीदने में दो मिनट का समय लगता है, लेकिन जब सर्वर डाउन होता है तो 10 से 15 मिनट लग जाते हैं, जो किसी मुसीबत से कम नहीं है। हालांकि पिछले दिनों रायपुर मुख्यालय से निरीक्षण के लिए आए वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वर की समस्या से अवगत करा दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)