देश Featured

कोरोना काल में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 26000 टन एलएमओ डिलीवरी का आंकड़ा किया पार

नई दिल्लीः कोरोना संकट में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राज्यों में चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति कर राष्ट्र सेवा में जुटी भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 26000 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति का आंकड़ा पार कर लिया है। रेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 376 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है। अब तक देश के 15 राज्यों में 1534 से अधिक टैंकरों में 26281 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति की जा चुकी है। इसमें दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में ऑक्सीजन की ढुलाई का यह आंकड़ा तीन हजार टन को पार कर गया है।

वहीं आंध्र प्रदेश में 2800 मीट्रिक टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन उतारी जा चुकी है। इसके अलावा वर्तमान में 6 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियां 26 टैंकरों में 486 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की शुरुआत 43 दिन पहले 24 अप्रैल को हुई थी जब पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ महाराष्ट्र पहुंची थी।

यह भी पढ़ेंःसिक्किम में 14 जून तक बढ़ा लाॅकडाउन, दुकानों को खोलने का समय बढ़ा

रेल मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 656 मीट्रिक टन, दिल्ली में 5790 मीट्रिक टन, हरियाणा में 2212 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 3097 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 3237 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 2804 मीट्रिक टन, पंजाब में 225 मीट्रिक टन, केरल में 513 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 2474 मीट्रिक टन, झारखंड में 38 मीट्रिक टन और असम में 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई।