Raipur School Holiday: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, भीषण गर्मी को देखते हुए 25 जून तक स्कूल बंद होने के आदेश

0
24
school-holiday

Raipur School Holiday: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीती रात राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा के आदेश जारी किए है। और बताया कि 26 जून से स्कूल अपने समय से खुलेंगे।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि, प्रदेश में पहले 18 जून को स्कूल खुलना था, लेकिन बड़ी संख्या में अभिभावकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। इसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 25 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

महाविद्यालयों में शिक्षण सत्र तैयारियां पूरी

वहीं महाविद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध 121 कालेजों में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 35,000 सीटों के लिए प्रवेश पंजीकरण 18 जून से शुरू होगा। इस सत्र से स्नातक छात्रों को उम्र की सीमा और फीस का कोई बंधन नहीं होगा। बता दें, इस साल सीट संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना कम है।

ये भी पढें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में देर से शुरू होगी बारिश! कहीं बारिश तो कहीं पारा 45 के पार

बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि.के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान के अनुसार प्रवेश को लेकर 18 जून से पोर्टल खुल जाएगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद प्रवेश पूर्व हेल्ड डेस्क की सहायता से विषय और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)