देश

झारखंड में 40 लाख रुपये की अफीम जब्त, बच्चों के जरिए नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़

jharkhand-news

चतरा: ड्रग तस्कर अब अफीम, ब्राउन शुगर और गांजे की खेप को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को 40 लाख रुपये की अफीम के साथ पकड़ा है। 

तस्करी माफिया की हुई पहचान

सिमरिया एसडीपीओ अजय केसरी ने बताया कि नाबालिगों के जरिये तस्करी कराने वाले माफिया की पहचान कर ली गयी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी के लिए अफीम की एक बड़ी खेप हजारीबाग लायी जा रही है। इस पर एक टीम का गठन किया गया, जिसने चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर बलबल मंदिर के पास बस का इंतजार कर रहे नाबालिग को संदेह के आधार पर खोजा और पूछताछ की।

यह भी पढ़ें-अर्धनग्न अवस्था में जंगल में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

तालाशी में बरामद हुई अफीम

तलाशी के दौरान उसके पास से आठ किलोग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का बाजार मूल्य एनसीबी द्वारा निर्धारित दर के अनुसार लगभग 40 लाख रुपये है। लड़के ने बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडे टोला निवासी राहुल पांडे ने उसे अफीम की खेप हजारीबाग तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी थी। इसके बदले में उनसे मोटी रकम मांगी गई। बच्ची के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर राहुल पांडे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)