जम्मू कश्मीर

बांदीपोरा में आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने चलाया बड़ा ऑपरेशन

blog_image_662a54d4d0e68

बांदीपोराः जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को अपना अभियान तेज कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तलाश में हेलीकॉप्टर और अन्य संसाधनों की मदद ली जा रही है। बुधवार को इसी इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे।

सेना ने जंगल की घेरा बंदी कर शुरु किया अभियान

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 13 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को बांदीपोरा के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को करीब आता देख भारी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद कुछ देर तक हुई फायरिंग में सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः-1 लाख 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कांस्टेबल और पुलिस उप निरीक्षक

हेलीकॉटर से शुरु किया अभियान

एक अधिकारी ने कहा कि सभी निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए रोशनी लगाने जैसे अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। बुधवार को शुरू हुआ तलाशी अभियान पूरी रात जारी रहा और गुरुवार को भी जारी है। अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तलाश में हेलीकॉप्टर और अन्य संसाधनों की मदद ली जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)