Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में सरकारी-निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी...

उत्तर प्रदेश में सरकारी-निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही करेंगे काम

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं। उन्होंने इस सम्बन्ध में रोस्टर बनाकर उसे लागू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने तथा कोरोना से सम्बन्धित अन्य आवश्यक विचार-विमर्श के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री 11 अप्रैल से तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम प्रारम्भ करने जा रहे हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के अध्यक्षों तथा सदन के दलीय नेताओं, प्रदेश भर के महापौर-पार्षदों व धर्मगुरुओं के साथ कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इन आयोजनों के लिए सभी तैयारियां करने को कहा। राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूकता तथा कोरोना से सम्बन्धित अन्य आवश्यक विचार-विमर्श के उद्देश्य से राज्यपाल की उपस्थिति में यह तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम हो रहा है। 11 अप्रैल को राज्यपाल और मुख्यमंत्री राजनीतिक दलों के अध्यक्षों तथा सदन के दलीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। 12 अप्रैल को राज्यपाल तथा सीएम समस्त महापौर एवं पार्षदों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम करेंगे। इसी क्रम में 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ संवाद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपदों में कोविड-19 के उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ रहे। कोविड चिकित्सालयों में चिकित्साकर्मियों, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहे। एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के कोविड चिकित्सालयों में वेंटीलेटर्स तथा हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) की व्यवस्था अवश्य रहे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती से लेकर 14 अप्रैल को बाबा साहब डाॅ. बीआर आंबेडकर की जयन्ती तक, ‘टीका उत्सव’ मनाए जाने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ेंःबंदर के दिमाग में लगाया ऐसा चिप, कंप्यूटर पर खेलने लगा…

इसके तहत पूरे प्रदेश में ‘टीका उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीका उत्सव में प्रदेश के लक्षित आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने ‘टीका उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में 300 बेड का कोविड हाॅस्पिटल संचालित करने का निर्देश दिया। राजधानी के एरा मेडिकल काॅलेज तथा टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज को भी पूरी तरह कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनायी जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं। उन्होंने इस सम्बन्ध में रोस्टर बनाकर उसे लागू करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें