Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCCSU में PhD के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 20 सितंबर

CCSU में PhD के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 20 सितंबर

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने लम्बे इंतजार के बाद पीएचडी सीईटी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 20 सितम्बर तक चलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चौधरी चरण सिंह विवि के प्रवक्ता प्रो. प्रशांत कुमार और मितेंद्र गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से विवि की पीएचडी सीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर है।

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपए रखा गया है। इसी तरह से एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए तय किया गया है। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कक्षा सामान्य वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के छात्रों पर FIR, गणेश मंदिर निर्माण के विरोध…

उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत सीटों पर नेट जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। बची हुई 40 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर तैयार हुई मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। प्रत्येक विषय के आधार पर रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी गई है। दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में विषय से सम्बंधित 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जबकि 50 प्रश्न रिसर्च मैथडोलॉजी से आएंगे। प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें