Featured जरा हटके

एक ऐसा शहर जहां सांस लेने भर से हो जाती है मौत, अब तक हजारों लोगों की जा चुकी है जान

नई दिल्लीः पूरी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है। दुनिया में कई जगहें अलग-अलग कारणों से मशहूर हैं। कुछ अपनी खूबसूरती की वजह से, कोई इतिहास तो कोई कुछ और ही कारण से। मगर क्या आपने कभी किसी जगह के बारे में सुना है, जहां सांस लेना भी मुश्किल हो। इतना ही नहीं ये ऐसी जगह है, जहां पर सांस लेने भर से ही आप अपनी जिंदगी से हाथ धो सकते हैं। यही कारण है कि इस पूरे शहर को खाली करवा दिया गया है। अथॉरिटी द्वारा 31 अगस्त तक लोगों से पूरे शहर को खाली करने को कह दिया गया था। अब ये शहर पूरी तरह से वीरान है। इसकी वजह है कि अब ये जगह इंसानों के लिए बिलकुल सेफ नहीं है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के विट्टेनुम शहर की। इस माइनिंग टाउन के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन अब इसे ऑस्ट्रेलिया का चेर्नोबिल कहा जाने लगा है।

ये भी पढ़ें..NEET Result: जौनपुर के लाल ने किया कमाल, पिता की तरह डाॅक्टर बनने का है सपना

इस टाउन को मैप से हटाने की भी तैयारी लगभग पूरी

बताया जा रहा है कि इस शहर की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि यहां सांस लेना मुश्किल हो गया था। यहां सांस लेने पर जान जाने की भी सम्भावना से इंकार नहीं किया जा रहा था। इस वजह से टाउन से सारे रेसिडेंट्स को निकाल कर इसे हमेशा के लिए बंद करवा दिया गया। अब इस टाउन को मैप से हटाने की भी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। विट्टेनुम क्लोजर एक्ट के तहत लोगों को 31 अगस्त तक शहर खाली करने का अल्टीमेटम मिला था।

लोगों को वार्निंग दी गई थी कि या तो खुद शहर छोड़ दें या उन्हें जबरदस्ती निकाला जाएगा। इस टाउन में 1943 से कई परिवार आकर बसने लगे थे। माइनिंग एरिया होने की वजह से यहां कई तरह जहरीली गैसों का रिसाव होता था। इस वजह धीरे-धीरे कई लोगों की जान जाने लगी। 1966 में लॉस और हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से विट्टेनुम माइन को बंद कर दिया गया। यहां माइनिंग को बैन कर दिया गया।

दो हजार से ज्यादा लोग गंवा चुके जान

जानकारी के मुताबिक़, इसके बाद भी लोगों ने एरिया को खाली नहीं किया। नतीजा कि यहां रहने वालों में करीब दो हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई। यानी यहां रह रहे हर दस में एक की मौत हो गई। स्टडीज के मुताबिक़, माइन में काम करने वाले लगभग हर कर्मी की मौत हो चुकी है। इसके बाद 2006 में ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट ने फैसला किया कि विट्टेनुम से टाउन का तमगा छीन लिया जाएगा। 2007 में इस ऑर्डर को इम्प्लीमेंट कर दिया गया। अब इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)