सुकमाः जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान के लिए ग्राम दंतेस्पुरम, भंडारपदर, नगराम, कोराजगुड़ा और आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी।
पुलिस को आता देख सामान छोड़कर भागे नक्सली
अभियान के दौरान आज रविवार की सुबह करीब 8 बजे ग्राम दंतेस्पुरम के जंगल-पहाड़ी में पुलिस जवानों को अपनी ओर आता देख नक्सली जंगल और झाड़ियों की आड़ लेकर भागने में सफल हो गए। बाद में मौके की तलाशी लेने पर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए डंप से टीवी, भरमार बंदूक, टिफिन बम, दवाइयां और अन्य भारी नक्सल सामग्री बरामद की गई।
नक्सली डंप से बरामद सामानों में एक भरमार बंदूक, एक टीवी (बीपीएल कंपनी), एक टिफिन बम, एक प्रेशर आईईडी स्विच, 49 सीरिंज, एक ढपली, एक ढोलक, दो पटाखे, दो मोबाइल चार्जर, एक बैटरी पिन, एक नक्सली बैनर, 25 नक्सल साहित्य, 10 नक्सल नोट बुक और दवाइयां शामिल हैं तथा ऑपरेशन में शामिल सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित कैंप लौट आए हैं। सुकमा एसपी किरण चौहान ने इसकी पुष्टि की है।
एक नक्सली गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जहां एक नागरिक की हत्या में शामिल एक नक्सली आरोपी को थाना भेज्जी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली पिछले छह महीने से फरार था।
यह भी पढ़ेंः-Himachal Pradesh को नशा मुक्त बनाएगी सुक्खू सरकार, बनाई ये रणनीति
मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि पुलिस पिछले छह माह से उक्त फरार नक्सली आरोपी की तलाश कर रही थी। उक्त फरार नक्सली आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त गिरफ्तारी अभियान में थाना भेज्जी पुलिस, 207 कोबरा बटालियन, 219 बटालियन सीआरपीएफ संयुक्त ऑपरेशन और 74 बटालियन सीआरपीएफ खुफिया शाखा की विशेष भूमिका रही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)