Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशIndore : एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन, युवाओं को मिलेंगे...

Indore : एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

Indore News : कलेक्टर आशीष सिंह निर्देशन में इंदौर जिले में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से 04 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दानगर में आयोजित होगा।

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर    

जिला रोजगार उपसंचालक पीएस मण्डलोई ने बताया कि, इस एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन रोजगार कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही साथ व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया भी पूर्ण कराई जाएगी।

इन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार का अवसर 

उन्होंने बताया कि, रोजगार मेले में मोजेक वर्क स्कील, जस्ट डॉयल, श्याम मोटर, बालाजी सुरक्षा, पटेल मोटर, डी. टी. इंडस्ट्रीज, फार्मा ग्रोथ, मेडप्लस दीप्ति एंटरप्राइज, डी एंड एच सेचरौन जैसी कई प्रतिष्ठित कम्पनियों के लगभग 400 से अधिक विभिन्न पद जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हैल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्‍डर, ऑफिस बॉय आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।

ये भी पढ़ें: Dehradun News : स्वास्थ्य मंत्री ने आरजी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

Indore News : 18 से 40 उम्र वालों को मिलेगा रोजगार   

रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच एवं शिक्षा हाई स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास होना चाहिए। साथ ही तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई पास अभ्यर्थी भी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यतानुसार प्रमाण पत्रों, बॉयोडेटा की प्रतियों एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा आईडी के रूप में आधार कार्ड आदि के फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें