हाईकोर्ट की तर्ज पर अधीनस्थ न्यायालयों की भी हो चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

113

lucknow-bar-assosiation

लखनऊः राजधानी के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बुधवार को कोर्ट रूम में हुई फायरिंग, हत्या की घटना के बाद लखनऊ बार एसोसिएशन ने जिला जज और संयुक्त पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद गुरुवार की हड़ताल स्थगित कर दी है। बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि फर्जी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने, न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ 48 घंटे में कार्रवाई की मांग की गयी है।

इसके साथ ही बार एसोसिएशन ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था चाक -चौबंद किए जाने और उच्च न्यायालय की तरह अधीनस्थ न्यायालय में भी वकीलों और वादियों के प्रवेश द्वार अलग-अलग किए जाने तथा पास चेकिंग की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करने की मांग की है। बार एसोसिएशन की मांगों पर पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यदि आश्वासनों पर लापरवाही हुई तो बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सोमवार को आपात बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-अरविंद केजरीवाल ने साधा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना, कहा- देश…

बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री मिश्र ने कहा कि पुलिस के साथ पदाधिकारियों की बैठक में विचार विमर्श किया गया। न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कैसे चाक-चौबंद होगी। इस पर पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एसोसिएशन के साथ फिर बैठक होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)