Home उत्तर प्रदेश 22 जनवरी को हर गरीब के घर में जलेगा प्रभु राम के...

22 जनवरी को हर गरीब के घर में जलेगा प्रभु राम के नाम का दीप: डॉ. अंतुल तेवतिया

Ram Mandir Ayodhya: करोड़ों राम भक्तों की आस्था के प्रतीक श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य और ऐतिहासिक मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। दुनिया भर के करोड़ों राम भक्त इस गौरवशाली पल के गवाह बनेंगे जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर देशभर में दीपोत्सव मनाया जाएगा।

बुलंदशहर में निकाली गई रामोत्सव पदयात्रा 

जिले में भी दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है और पांच लाख से अधिक दीये घर-घर भेजे जा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया के नेतृत्व में शुक्रवार को अग्रसेन डिग्री कॉलेज से पंचवटी फार्म हाउस तक रामोत्सव पदयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाओं ने घर-घर जाकर दीपक, बाती और तेल के पैकेट बांटे।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि हमारा संकल्प है कि 22 जनवरी को किसी भी गरीब, किसान, वंचित, जरूरतमंद के घर में अंधेरा न रहे। हर घर में भगवान राम के नाम का एक दीपक जले और उनके जीवन में खुशियां और उल्लास आए।

यह भी पढ़ें-Ram Mandir: माथे पर तिलक, चेहरे पर मधुर मुस्कान… रामलला की मनमोहक तस्वीर आई सामने

जय श्रीराम के नारों से गुंज उठेगी दुनिया

उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विराजमान होंगे तो पूरी दुनिया जय श्री राम के नारे से गूंज उठेगी। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आये इस गौरवशाली क्षण को दीपोत्सव के माध्यम से आनंदमय बनाना है। इसी उद्देश्य से वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को 11 दीपक, तेल एवं बाती वितरण का कार्य जोरों से चल रहा है। जिले भर में रामभक्त परिवारों को पांच लाख से अधिक दीपक बांटे जा रहे हैं।

सिकंदराबाद की हजारों माताओं-बहनों के साथ निकाली गई इस दीप दान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान माहौल हर्षमय हो गया। कार्यक्रम में अंशू भाटी, सुमन देवी बड़ौदा, निशा देवी प्राणगढ़, सपना गुर्जर, ममता भाटी, रचना चौधरी, सीमा शर्मा, देवी राघव, दीपिका यादव सहित हजारों महिलाएं मौजूद रहीं।

(रिपोर्ट-जावेद खान, बुलंदशहर)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version