Home उत्तर प्रदेश LokSabha Elections 2024: सपा-RLD के बीच इन 7 सीटों पर बनी सहमति

LokSabha Elections 2024: सपा-RLD के बीच इन 7 सीटों पर बनी सहमति

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। सपा अपने सहयोगी दल रालोद के लिए सात लोकसभा सीटें छोड़ेगी। सीट बंटवारे पर फैसला शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच हुई बैठक में लिया गया।

अखिलेश-जयंत ने एक्स पर साझा की तस्वीरें 

सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अखिलेश और जयंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में सीट बंटवारे की पुष्टि की। मिश्रा ने कहा कि सपा रालोद के लिए सात लोकसभा सीटें छोड़ेगी। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस को करेंगे मजबूत, नहीं होगी संसाधनों की कमीः सीएम

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि एसपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों ने बताया कि अगर मामला सुलझ गया तो भारत के प्रमुख घटक कांग्रेस और अन्य दलों के लिए भी सीटें छोड़ी जा सकती हैं। गौरतलब है कि रालोद ने पिछला लोकसभा चुनाव सपा और बसपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था। उस वक्त आरएलडी के लिए सिर्फ तीन सीटें बची थीं। पार्टी तीनों सीटें हार गई थी।

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी आरएलडी

समझौते के मुताबिक, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के तहत RLD को 7 सीटों की पेशकश की है। ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बनी है। जिसमें मथुरा, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, कैराना, बिजनौर, मेरठ लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version