Home दिल्ली Gandhi Jayanti पर जेपी नड्डा ने स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान

Gandhi Jayanti पर जेपी नड्डा ने स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान

jp-nadda-swaccha-abhiyan-missoin

Gandhi Jayanti  : महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार सुबह लोधी कॉलोनी में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज सहित कई नेता मौजूद रहे और स्वच्छता अभियान में भागीदारी की।

जेपी नड्डा ने पत्रकारों से की बातचीत  

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, यह केवल एक दिन करने वाला कार्यक्रम नहीं है, बल्कि, स्वच्छता सतत रूप से हर दिन, हर साल हमारे जीवन का अंग बने, इसके लिए हम सभी को कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और जन सामान्य को संदेश दिया कि, इस अभियान में अपनी भागीदारी दें।

ये भी पढ़ें: Himanchal Pradesh News : अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, JCB सहित खनन माफिया गिरफ्तार  

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट  

बता दें, इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट पर अपने संदेश में कहा कि सत्य, अहिंसा, शांति और सद्भाव का संदेश देकर मानव कल्याण को समर्पित राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूं। पूज्य बापू की शिक्षाएं, विचार एवं सामाजिक समरसता के प्रति दृढ़ संकल्प, हम सभी के लिए प्रेरणा पुंज है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version