Home महाराष्ट्र पुणे में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में दो दो पायलट समेत तीन...

पुणे में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में दो दो पायलट समेत तीन की मौत

pune-helicopter-crash


Pune Helicopter Crash :
पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के बावधन इलाके बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और इस हादसे में उसमें सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। मामले की छानबीन पुणे पुलिस कर रही है।

हेलाकॉप्टर में आग लगने से हुई तीन लोगों की मौत 

बता दें, पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास हेलीपैड से जुहू जाने के लिए करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरा था। महज पांच मिनट बाद करीब 1.5 किमी दूर जाकर हेलीकाफ्टर क्रैश हो गया। क्रैश होते ही उसमें आग लग गई, जिससे हेलीकाफ्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। मुंबई से छह लोगों की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई है।

ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti पर जेपी नड्डा ने स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान

Pune Helicopter Crash : पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुआ था हेलीकॉप्टर 

बताया जा रहा है कि, इस हेलीकाफ्टर से राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मुंबई से सुतारवाड़ी की हवाई यात्रा करने वाले थे। उन्हीं को लेने के लिए हेलीकाफ्टर पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version