Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबेटी के बर्थडे पर लारा दत्ता ने शेयर की देन एंड नाउ...

बेटी के बर्थडे पर लारा दत्ता ने शेयर की देन एंड नाउ तस्वीर, बोलीं-मेरी जिंदगी का…

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता की बेटी सायरा आज दस साल की हो गईं हैं। बेटी के दसवें जन्मदिन पर लारा दत्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर देन एंड नाउ फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर सायरा के बचपन की है और दूसरी हाल-फिलहाल की। दोनों ही तस्वीरों में मां-बेटी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं।

तस्वीरों को साझा करते हुए लारा ने लिखा-और बस ऐसे ही.. मेरी खूबसूरत, मजाकिया, दयालु छोटी बच्ची 10 साल की हो गई। मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद। लारा के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी, टिस्का चोपड़ा, कृतिका कामरा समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां प्रतिक्रिया देते हुए लारा की बेटी सायरा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेः राज्य को हाईकोर्ट ने दी नसीहत, नेता प्रतिपक्ष की मर्यादा बरकरार रहनी चाहिए

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने 16 फरवरी, 2011 को पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी रचाई थी। 20 जनवरी, 2012 को लारा ने बेटी सायरा को जन्म दिया। आज लारा और महेश की बेटी सायरा दस साल की हो गईं हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें