प्रदेश हरियाणा राजनीति

ओमप्रकाश धनखड़ बोले- कभी किसानों के हित में नहीं खड़ी हुई कांग्रेस

गुरुग्रामः संत रविदास जयंती की तैयारियों को लेकर गुरुग्राम स्थित गुरुकमल प्रदेश कार्यालय में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डॉ. बनवारी लाल, सह संयोजक विधायक सत्य प्रकाश जरावता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, रविदास जयंती के समन्वयक की उपस्थिति में कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला और उसके नेताओं को बयानवीर बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बयान ज्यादा देते हैं और काम कम करते हैं। किसानों के हितों के लिए कांग्रेस के नेता कभी खड़े नहीं हुए। इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली रैली की जानकारी दी। गन्ने के रेट में वृद्धि के लिए किसानों को बधाई दी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, पूर्व प्रत्याशी, पार्षद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रविदास जयंती कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी जीएल शर्मा को दी गई है।

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में किसानों को ढाई-ढाई रुपये का चेक मिलता था। जब हुड्डा ने गोहाना रैली में बयान दिया था कि हम मुआवजे के रूप में 10 हजार रुपये दे रहे हैं, लेकिन जब उन्होंने फाइल की तलाशी ली तो वह गायब मिली। कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन में मुआवजे के रूप में 1100 करोड़ रुपये दिए, जबकि हमारी भाजपा सरकार हर साल किसानों को 1100 करोड़ रुपये दे रही है। श्री धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग का गठन किया लेकिन रिपोर्ट को लागू नहीं किया और रिपोर्ट को दबा कर बैठ गयी। भाजपा सरकार ने 50 फीसदी लाभ के साथ फसलों के दाम दिए। अगर कांग्रेस के समय में बाजरा खरीदा जाता था, तो वह एकमात्र अपवाद है। लेकिन हरियाणा की मनोहर सरकार बाजरा खरीद रही है, अगर फिर भी कुछ कमी रह जाती है तो भावांतर भारती के तहत किसानों के नुकसान की भरपाई की जाती है। हरियाणा में गन्ने का रेट बढ़ने के सवाल पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये की बढ़ोतरी की है। हरियाणा में अब रेट 372 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

संत रविदास जयंती के बारे में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि राज्य स्तर पर 3 फरवरी को हरियाणा के गुरुग्राम, नरवाना और यमुनानगर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित सभी विधायकों, कार्यकर्ताओं, मंत्रियों व पार्षदों से संत रविदास के विचारों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। संत रविदास के दोहों की विवेचना कीजिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास परोपकारी संत थे। उनके दोहे समाज को दिशा देने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)