Featured दुनिया

नेपाल में भी पहुंचा ओमिक्रोन वैरिएंट, दो लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

omicron-variant_982

काठमांडूः नेपाल में सोमवार को कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के पहले दो मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें से एक नेपाली नागरिक है जबकि एक विदेशी नागरिक है। नेपाली नागरिक 71 साल का है जबकि विदेशी नागरिक 66 साल का है। वह 19 नवंबर को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के जरिए देश में दाखिल हुआ था।

हवाई अड्डे पर दोनों ने एयरपोर्ट हेल्थ डेस्क पर पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई थी। दोनों पूरी तरह से वैक्सीनेटिड थे। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि संक्रमित लोग रिकवर कर रहे हैं और इन्हें आइसोलेशन सुविधा में रखा गया है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 66 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है। इनके पीसीआर टेस्ट भी किए गए हैं, जो नेगेटिव आए हैं।

यह भी पढ़ें-महबूबा मुफ्ती ने जंतर-मंतर पर मोदी सरकार के खिलाफ दिया धरना, बोलीं- कश्मीर दर्द में है

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रोन वैरिएंट को वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। यह भारत सहित 40 से अधिक देशों में फैल गया है। इस वेरिएंट का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 66 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसके परिणाम नेगेटिव आए। दोनों संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन में हैं और ठीक हो रहे हैं। नेपाल में अब तक कोरोना वायरस के कुल 822,592 मामले सामने आ चुके हैं और इस बीमारी से 11,541 लोगों की मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)