Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरबैंक घोटाला: ईडी ने उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ, जानें क्या है...

बैंक घोटाला: ईडी ने उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ, जानें क्या है मामला

श्रीनगरः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मनी लांड्रिंग मामले में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से पूछताछ की है। उनसे कई घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की गई है। उमर अब्दुल्ला के बाद कश्मीर के कई और बड़े नेताओं से पूछताछ हो सकती है। यह पूछताछ जम्मू एंड कश्मीर बैंक घोटाले से संबंधित मामले में दिल्ली में हुई है। इस मामले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन मुश्ताक अहमद शेख के खिलाफ सीबीआई ने पहले ही मामला दर्ज कर रखा है।

ये भी पढें..अखिलेश के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार, बोले-आतंकवादियों का समर्थन करती है सपा

सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत (Omar Abdullah से) पूछताछ की गई। इस मामले में आरोप है कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक के डायरेक्टरों ने फर्जी लोन के जरिए कथित तौर पर बड़ी राशि का लेन-देन किया। हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के पूर्व निदेशक निहाल गरवारे को गिरफ्तार किया गया था।सीआईडी और सीआईके श्रीनगर ने 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बैंक के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। तब कई बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन के चलते यह कार्यवाही की गई थी।

इस मामले में कई बैंक खातों का कुछ निजी पार्टियों को पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद ईडी ने मामले की जांच शुरू की थी। उमर अब्दुल्ला से पूछताछ पर नेशनल कांफ्रेंस ने एक बयान में कहा है केंद्र सरकार को जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने की आदत पड़ चुकी है। भाजपा की खिलाफत करने पर उसके पीछे केन्द्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें

test