देश Featured

Odisha train accident: हादसे में घायलों के परिजनों के लिए विशेष ट्रेन चलाएा रेलवे

balasore train accident कोलकाताः ओडिशा के बालासोर में बहानगा स्टेशन के पास हुए दिल दहला देने वाले हादसे (Odisha train accident) में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हादसे की खबर शुक्रवार की शाम को टुकड़े-टुकड़े हो गई। इससे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और मालगाड़ी के बीच टक्कर की खबर आई थी। इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर की बात भी सामने आई और देर शाम तक साफ हो गया कि तीन ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद डरावनी हैं, इनसे आशंका जताई जा रही थी कि मृतकों का आंकड़ा सैकड़ों में होगा। पहले 50 फिर 120, इसी तरह देखते ही देखते 207 से 280 पर पहुंच गया। अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 900 लोग घायल हैं। जबकि पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता जा रहा है। अभी मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ेगा। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। ये भी पढ़ें..Odisha Train Accident: संयुक्त राष्ट्र से लेकर पुतिन तक, बालासोर ट्रेन हादसे पर दुनिया के कई नेताओं ने जताया शोक ओडिशा में बालासोर के पास बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस के मारे गए और घायल यात्रियों के परिजनों के लिए रेलवे एक विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया गया है कि यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से बालेश्वर (बिलासोर) के लिए शाम 4:00 बजे चलेगी। इसमें हादसे में घायल यात्रियों या मारे गए लोगों के परिजनों को ही लिया जाएगा। हावड़ा स्टेशन के अलावा इस ट्रेन का संतरागाछी, बगनान, मेचेड़ा, उलुबेरिया, पासकुड़ा, हिजली, बेल्दा,जलेश्वर, बालीचक, खड़गपुर में भी रुकेगी ।

अब तक 280 यात्रियों की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर कर पलट गई थी। इसके 12 डिब्बे आसपास के अन्य रेलवे ट्रैक पर बिखर गए, जिसमें यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गई। इसके अलावा कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बे भी बगल की पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए, जिसमें अब तक 280 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। रेलवे ने घटना (Odisha train accident) को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)