NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 रनों का लक्ष्य, महमूदु्ल्लाह ने तूफानी पारी खेल पलटा मैच

24

NZ-vs-BAN-Mahmudullah

New Zealand vs Bangladesh: चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 11वें मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 246 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। एक समय बांग्लादेश ने महज 56 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। तब ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 75 गेंदों में 66 रन बनाए और अंत में महमुदुल्लाह ने नाबाद 41 रन बनाकर पारी को संभाला। टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए। वहीं मैच में हेनरी और ट्रेंट बोल्ट को दो-दो विकेट मिले।

शानदार फॉर्म में है न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। उसने एक मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से धोया तो दूसरे मैच में नीदरलैंड्स पर 99 रनों से हराया। वहीं बांग्लादेश को पिछले मैच में इंग्लैंड से 137 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए टीम अब नए प्लान के साथ वापसी के इरादे से मैदान में उतरी। टीम महमूदुल्लाह या तनजीद हसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। इस मैच में अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. उनके साथ लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम पर भी जिम्मेदारी होगी।

ये भी पढ़ें..World Cup 2023: स्टीव स्मिथ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान),तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान,तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)