Home अन्य क्राइम Nupur Sharma के बयान पर रांची में जमकर बवाल, एसपी सिटी...

Nupur Sharma के बयान पर रांची में जमकर बवाल, एसपी सिटी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

रांची : भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर उठा बवाल शुक्रवार को रांची पहुंच गया। जुमे की नमाज के बाद मेन रोड में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नारेबाजी के बाद अचानक पथराव शुरू किया। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की है। उग्र प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया गया। पथराव और लाठीचार्ज में एसपी सिटी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। शाम चार बजे समाचार लिखे जाने तक हजारों प्रदर्शनकारी मेन रोड में जमे हुए हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी बुलाये गये हैं।

ये भी पढ़ें..उदयपुर में वकील के आत्मदाह से फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट पर वकीलों…

हंगामे की वजह से मेन रोड में लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद हो गयी हैं। शहर के डोरंडा इलाके में भी जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ है। शुक्रवार को शहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुकानें बंद रखीं। शहर का डेली मार्केट सुबह से ही पूरी तरह बंद है। दो बजे नमाज के बाद हजारों लोग नारे लगाते हुए अचानक मेन रोड पर उतर आये। भीड़ जब भगदड़ की शक्ल में मेन रोड एकरा मस्जिद से आगे बढ़ने लगी तो पुलिस बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसपर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

सड़क किनारे खड़ी कई बाइक और गाड़ियां तोड़ दी गयीं। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद भी हालात काबू में नहीं आये तो कई राउंड फायरिंग की गयी है। इस घटना की खबर फैलते ही शहर के कई इलाकों में दुकानें बंद हो गयी हैं। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और सिटी एसपी अंशुमन सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version