Featured हरियाणा राजनीति

Nuh Violence: नूंह हिंसा पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर, हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस...

Nuh Violenc Nuh Violence: हरियाणा के नूंह-मेवात से भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों गाड़ियां जला दी गईं। सैकड़ों दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हालात पर काबू पाने के लिए कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों में दहशत है। इस हिंसा की आग में कई लोगों को लाखों का नुकसान हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने भी नफरत भरे भाषण और सड़कों पर तोड़फोड़ रोकने के लिए इस हिंसा पर जल्द सुनवाई का आदेश दिया है।

सीएम खट्टर का गैरजिम्मेदाराना बयान

लेकिन इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है। पीड़ितों के जख्मों पर मरहम की जगह नमक लगाया गया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को नूंह हिंसा पर कहा कि पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती। एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा हिंसा की स्थिति में ऐसी बात कहना बेहद डरावना और विवादास्पद है। सीएम के इस बयान से हिंसा पीड़ितों का मनोबल गिरा है। वहीं, उनके बयान पर विपक्षी दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की आबादी 2.7 करोड़ है। हमारे पास 60 हजार सैनिक हैं। ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती। ये भी पढ़ें..PM मोदी राजस्थान को देंगे बड़ी सौगात, इस दिन करेंगे जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास

दोषियों को नहीं बख्शा नहीं जाएगा- सीएम खट्टर

सीएम खट्टर ने आगे कहा कि राज्य में कोई भी अवैध गतिविधि न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 पुलिसकर्मी और 4 नागरिक शामिल हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा और कार्रवाई होगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी। Nuh Clash

मुस्लिम युवाओं से की ये अपील

सीएम खट्टर ने आगे कहा कि नूंह में गोरक्षा का मुद्दा है। मामले की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रवर्तन ब्यूरो की होगी। इस मामले में 100 जवानों को तैनात किया जाएगा। सीएम खट्टर ने गोरक्षा के लिए मुस्लिम युवाओं से की मदद की अपील। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम युवाओं को गोरक्षा के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।

नूंह हिंसा में अब तक 41 FIR दर्ज, 116 गिरफ्तार

इस बीच, नूंह (Nuh Violence) के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि अब तक कुल 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं और जांच के आधार पर 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम आरोपियों की पुलिस रिमांड के लिए आवेदन करेंगे, मामले की उचित जांच के लिए प्रक्रिया जारी है। उधर, हरियाणा सीएम के बयान की कांग्रेस और आप नेताओं ने आलोचना की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)