Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरNEET UG 2024 का संशोधित परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

NEET UG 2024 का संशोधित परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

NTA NEET UG Result 2024, नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी)-2024 का संशोधित परिणाम घोषित कर दिया। अब शीर्ष रैंक पाने वालों की संख्या घटकर 17 रह गई है। इससे पहले ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स (एआईआर) की संख्या 67 थी, इनमें से छह को निरीक्षक की गलतियों के कारण परीक्षा के दौरान बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए अतिरिक्त अंकों के साथ सूची में रखा गया था।

NTA NEET UG Result 2024:17 छात्रों ने किया टॉप

आज जारी संशोधित नीट यूजी मेरिट सूची के अनुसार, शीर्ष रैंक पाने वालों की सूची में 17 छात्र हैं, जिनमें से चार राजस्थान, तीन महाराष्ट्र, दो-दो दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं जबकि एक-एक बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल से हैं। इन 17 में से चार महिला उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ेंः- NEET Paper Leak Case: नीट-यूजी केस में SC का बड़ा आदेश, दोबारा नहीं होगी परीक्षा

शीर्ष रैंक पाने वालों में मृदुल मान्या आनंद (दिल्ली), आयुष नौगरिया (उत्तर प्रदेश), माजिन मंसूर (बिहार), प्रचिता (राजस्थान), सौरव (राजस्थान), दिव्यांश (दिल्ली), गुनमय गर्ग (पंजाब), अर्घ्यदीप दत्ता (पश्चिम बंगाल), शुभम सेनगुप्ता (महाराष्ट्र), आर्यन यादव (उत्तर प्रदेश), पलांशा अग्रवाल (महाराष्ट्र), रजनीश पी (तमिलनाडु), श्रीनंद सरमिल (केरल), माने कुलदीप (महाराष्ट्र) शामिल हैं। तैजस सिंह (चंडीगढ़), देवेश जोशी (राजस्थान) और इरम काजी (राजस्थान)।

23,33,297 छात्रों ने थी परीक्षा

बता दें कि इस साल, 24,06,079 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 23,33,297 छात्र उपस्थित हुए। इनमें से 13 लाख 15 हजार 853 ने इसे पास कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें