‘यूपी में CM बदलने की चर्चा गलत…’, BJP में खींचतान के बीच प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान

47
BJP-State-Working-Committee

जयपुर: पिछले कई दिनों से बीजेपी की यूपी इकाई की देशभर में चर्चा हो रही है। ऐसे में पार्टी की अंदरूनी राजनीति को लेकर मचे घमासान के बीच यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का बड़ा बयान आया है। दरअसल जयपुर पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की कोई चर्चा नहीं है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने जैसी कोई बात नहीं है। सीएम बदलने की चर्चा गलत है।

अनुशासन के साथ बढ़ेंगे आगे- Bhupendra Chaudhary

भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है। ऐसे में हम अनुशासन के साथ आगे बढ़ेंगे। यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह के चुनाव नतीजों की हम उम्मीद कर रहे थे, वैसे नतीजे नहीं आए। लेकिन मैं जनता को बधाई देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। हमने जो संकल्प लिया था, उसे हम पूरा करेंगे। हम आपस में बात करके आगे बढ़ेंगे और जो कमियां रह गई हैं, उन्हें पूरा करने का काम किया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत स्थिति में है और हम उपचुनावों के लिए तैयार हैं। हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी। हम उपचुनावों के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक एजेंडा सेट करना चाहती है। कांग्रेस सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। आज देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस नकारात्मक एजेंडे को समझ रही है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी। आज देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है।

ये भी पढ़ेंः- एलएसी के पास उत्तराखंड का एक और लाल बलिदान, सीएम धामी ने किया नमन

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आस्था और परंपरा के साथ आगे बढ़ रही है। 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना है। हम आस्था और परंपरा के एजेंडे को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है। मेरा मानना ​​है कि हमारी ओर से कुछ कमी जरूर रही होगी। हम जनता को अपनी बात नहीं समझा पाए, लेकिन आने वाले चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

कांवड़ विवाद पर कही ये बात

कांवड़ विवाद पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम लिखवाने का अधिकार है, लेकिन लंबे समय से इस पर अमल नहीं हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर निकलते हैं। ऐसे में यह उनकी सुरक्षा, आस्था और पारदर्शिता से जुड़ा मसला है। लेकिन हम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए आगे बढ़ेंगे।

राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह अच्छा अवसर है कि मुझे इस समय आने का मौका मिला। मदन राठौर के नेतृत्व में पार्टी राजस्थान में आगे बढ़ेगी। मैं अपनी ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)