Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअब लखनऊ मेट्रो का सफर और होगा सस्ता, मिलेगी असीमित यात्रा करने...

अब लखनऊ मेट्रो का सफर और होगा सस्ता, मिलेगी असीमित यात्रा करने की छूट

लखनऊः उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड पेश किया है। इस कार्ड से यात्री लखनऊ मेट्रो में अब सस्ते में सफर कर सकेंगे। यूपीएमआरसीएल के सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड पेश करने के बाद अब लखनऊ मेट्रो देश में सबसे सस्ता सफर कराने वाला पहला मेट्रो बन गया है। किसी भी मेट्रो में तीस दिन के लिए मासिक टिकट बनने की सुविधा नहीं है, सिर्फ लखनऊ मेट्रो ने शुरू की है। यात्री 1400 रुपये में तीस दिन मनचाहा सफर मेट्रो में कर सकेंगे। यही नहीं इस सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड का उपयोग कार्डधारक के अलावा कोई भी कर सकेगा। लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड की कीमत 1500 रुपये है। इसमें 1400 रुपये की यात्रा और 100 रुपए कार्ड की कीमत है। कार्ड काउंटर पर किसी भी समय वापस करने पर सौ रुपये वापस हो जाएंगे।

लखनऊ मेट्रो में सफर करने वाले नियमित यात्री को गो स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर 54 रुपये चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच खर्च करना पड़ता है। अप-डाउन करने पर हर माह 3,240 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन असीमित यात्रा की छूट नहीं थी। हर सफर पर सिर्फ दस फीसद की छूट थी। अब सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर यात्री को असीमित यात्रा करने की छूट होगी, वह सुबह छह से लेकर रात दस बजे तक यात्रा कर सकता है। कार्ड किसी को भी हस्तांतरित किया जा सकता है। इसका उपयोग लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए कर रहा है। यूपीएमआरसीएल यात्रियों की सुविधा के लिए अभी सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड लखनऊ के पांच मेट्रो स्टेशनों पर बनवाने की सुविधा देने जा रहा है।

ये भी पढ़ें..विक्की कौशल मना रहे शादीशुदा वाला बर्थडे, कैटरीना ने रोमांटिक अंदाज…

यात्रियों की डिमांड को देखकर अन्य स्टेशनों पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड किसी यात्री का खो जाता है, तो यात्री अपना मोबाइल नम्बर और नाम बताकर उसे ब्लॉक करा सकता है। यात्री को उसके बाद सौ रुपये देकर दूसरा कार्ड जारी करवाना होगा। उसके बाद पहले कार्ड में मौजूद धनराशि निर्धारित समय के लिए दूसरे कार्ड में स्थानांतरित हो जाएगी। यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि यह सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड तीस दिन के लिए बनेगा। तीस दिन बाद या तीस दिन के भीतर उसे फिर से मेट्रो स्टेशनों पर स्थित काउंटर पर रिचार्ज कराना होगा। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, कृष्णा नगर, चारबाग मेट्रो स्टेशन, हजरतगंज और मुंशी पुलिया पर ही सुपर सेवर गो स्मार्ट कार्ड बनेंगे। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अन्य स्टेशनों पर भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें