अब छात्र समझेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकियां, सीएम सुक्खू ने युवाओं से की ये अपील

0
45
artificial-intelligent

artificial-intelligent

शिमला: तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिये एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तकनीकी पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा आधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि इससे हमारे युवा तकनीकी रूप से सशक्त होकर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनेंगे।

उन्होंने रविवार को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में हिमाचल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ हिमाचल एक झलक ’ में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को देश- विदेश तक पहुंचाने के लिए वे प्रदेश के युवा दूत के रूप में कार्य करें, ताकि विश्व हिमाचल की विशिष्टता को आत्मसात कर सके।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में बंद होंगे 284 सरकारी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सत्ता को जनहित के लिए व्यवस्था परिवर्तन का साधन मानकर कार्य कर रही है। अभी तक के अपने कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाने का किया कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री सुख- आश्रय योजना शुरू कर बेसहारा एवं अनाथ बच्चों की शिक्षा एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में सफलता के साथ आगे बढ़ रही है। सीएम ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय शुरू करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)