अब नए रूट पर चलेगी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, घट जाएगी दूरी

21

रांची: रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Ranchi to Patna Vande Bharat) के जल्द चलने की उम्मीद है। रांची से पटना वाया बरकाकाना, हजारीबाग टाउन और कोडरमा चलने वाली ट्रेन के लिए बरकाकाना-रांची के बीच नया रेल रूट तैयार किया गया है।

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन (Ranchi to Patna Vande Bharat) के चलने की तारीखें विभिन्न कारणों से बार-बार बदलती रही हैं। इसी बीच रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर नई जानकारी सामने आई है कि ट्रेन के लिए नया रेल रूट तैयार कर लिया गया है और अब जल्द ही इसका संचालन शुरू होगा। नया रूट तैयार होने से रांची से बरकाकाना की घुमावदार यात्रा समाप्त हो जाएगी। 63 किमी लंबी नई रेल लाइन के पूरा होने से रांची से बरकाकाना की दूरी 46 किमी कम हो जाएगी।

जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरू की जाएगी। यह ट्रेन बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा होते हुए पटना पहुंचेगी। इसके लिए एक नया रेल मार्ग तैयार किया गया है। इस नए रूट के बीच सिधवार, हेहल, दरीदाग, सैंकी, झांजीतोली, हुंडूर और मेसरा स्टेशनों को नया स्टेशन बनाया गया है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी इस ट्रेन के संचालन की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें..Odisha Train Accident: झारखंड से डाॅक्टरों की टीम पहुंची बालासोर, CM ने किया ट्वीट

रांची-बड़काकाना रूट तैयार होने के बाद सबसे पहले इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi to Patna Vande Bharat) चलेगी। इससे रांची पहुंचने के लिए वैकल्पिक कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जिससे अन्य ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी। मौजूदा रूट पर ट्रेनों का दबाव कम होगा। रेलवे के मुताबिक नई ट्रेनों के लिए रांची-पटना रूट तैयार है। नए बरकाकाना-रांची रूट के साथ ही जारंगडीह से पतरातू तक 85 किलोमीटर रेल रूट के दोहरीकरण का काम भी पूरा हो गया है। इससे धर्माल बिजली संयंत्रों को कोयले की ढुलाई के लिए बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)