IND vs NZ, Champions Trophy 2025 Final : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम 11 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे में कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। रोहित शर्मा चारों आईसीसी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान हैं।
IND vs NZ: 25 साल बाद फाइनल में होगी भिड़ंत
टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं। हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ नई रणनीति के साथ उतरेगी और महामुकाबले की ट्रॉफी पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। भारत ने 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से) और 2013 में खिताब जीता था, जबकि न्यूजीलैंड 2000 में चैंपियन बना था।
न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ नॉकआउट में रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट मैचों में 3-1 का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता है। भारत की एकमात्र जीत 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में आई थी।
Champions Trophy 2025 Final : कहां और कब देख पाएंगे फाइनल मैच
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच रविवार को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा । जबकि टॉस आधे घंटे पहले 2:00 बजे होगा। इस मैच को फैंस घर बैठे देख सकेंगे। वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच को टीवी या मोबाइल फोन पर लाइव देख सकेंगे।
इस मैच को जियो हॉटस्टार (JioHotstar) मोबाइल ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके साथ ही मैच का टीवी पर भी सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स या स्पोर्ट्स 18 चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। फाइनल मैच की कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में सुनी जा सकेगी।
ये भी पढ़ेंः- DC vs GG WPL 2025 : रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
Champions Trophy 2025 Final Pitch Report: कैसी होगी पिच
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच का चयन कर लिया गया है। भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को भी फाइनल के लिए चुना गया है। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना दूसरी पारी के दौरान मुश्किल हो सकता है।
New Zealand Probable Playing 11
रचिन रविंद्र, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, विलियम ओ’रोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ
India Probable Playing 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।