नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने भूटानी समकक्ष ल्योंपो नामगे शेरिंग के साथ संयुक्त रूप से एक आभासीय समारोह में भूटान में ‘भीम-यूपीआई’ मनी ट्रांस्फर सुविधा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति के तहत भूटान में यह वित्तीय सेवाएं शुरू की जा रही हैं और भारत को अपनी उपलब्धियों पर गर्व है तथा वह इसे अपने मूल्यवान पड़ोसियों के साथ साझा करने में खुशी महसूस करता है। इस सुविधा की शुरुआत से 2019 में प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों द्वारा की गई प्रतिबद्धता को पूरा किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि भीम-यूपीआई कोरोना महामारी के समय डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि रही। पिछले पांच वर्षों में 10 करोड़ से अधिक यूपीआई क्यूआर कोड बनाए गए। 2020-21 में 41 लाख करोड़ रुपये के 22 अरब लेनदेन इसके माध्यम से संसाधित किये। नामगे शेरिंग ने भूटान में भीम-यूपीआई सेवाओं के शुभारंभ के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-योगी सरकार की बड़ी पहल, ग्रामीण इलाकों में लगेंगे ‘हेल्थ एटीएम’
भारत और भूटान पहले ही दो चरणों में एक दूसरे के देशों में ‘रुपे कार्ड’ की स्वीकृति में अंतर-संचालन को सक्षम कर चुके हैं। भूटान में आज के ‘भीम-यूपीआई’ लॉन्च के साथ दोनों देशों के बुनियादी भुगतान ढांचे को जोड़ दिया है और इससे हर साल भूटान की यात्रा करने वाले बड़ी संख्या में पर्यटकों और व्यापारियों को लाभ होगा।