Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशराब की बोतल न देने पर चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,...

शराब की बोतल न देने पर चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी जिले के आदर्श नगर इलाके में तीन आरोपितों ने एक युवक के दिल में चाकू मारकर इसलिये हत्या कर दी, क्योंकि उसने बीयर देने से मना कर दिया था। तीनों आरोपितों को उत्तरी पश्चिमी जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने 48 घंटे से पहले ही उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों की पहचान सोम बाजार, 25 फुटा रोड, कृष्णा कुंज कॉलोनी, मुकुंदपुर के रहने वाले अंकित कुमार उर्फ ध्रुव उर्फ मुहबाड़ा, बृजेश माथुर उर्फ साधु और हिमांशु कुमार उर्फ कटप्पा के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया है।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बुधवार को बताया कि बीते रविवार रात 11 बजे आदर्श नगर पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें बताया गया कि वर्धमान मॉल, जीटीके रोड, आजादपुर के पास खून से लथपथ एक युवक पड़ा हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा था,जिसको तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि युवक की पसलियों के बाईं ओर एक ही छुरा घोंपने की चोट थी, जिससे ऐसा लग रहा था कि दिल में छेद हो गया है। मृतक के पर्स में उसका आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र से उसकी पहचान हैंड पंप के पास, ग्राम खरा, खाजा, रीवा, मध्य प्रदेश के रहने वाले दुर्गेश शुक्ला के रूप में हुई।

जिसके परिवार वालों को वारदात की जानकारी दी गई। आदर्श नगर और स्पेशल स्टॉफ में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार के निर्देशन में एसआई आनंद, एसआई विजेंद्र नगर, एसआई कुलदीप, एएसआई जितेंद्र, हेड कांस्टेबल नरसी,सोमवीर,राजीव, कांस्टेबल भोलू, इन्द्रराज, अंकुश,मनजीत, सत्य नरेंद्र,उत्तम और सुनील को आरोपितों को कपड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने वारदात के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

जिसमें तीन युवक दिखाई भी दिये, लेकिन उनकी पहचान करना मुश्किल था। कड़ी मशाक्त के बाद तीनों आरोपितों को उनके ठिकानों से पकड़ लिया, जो वारदात के बाद से अपने घर से ठिकाने बदल बदलकर छिप रहे थे। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि रविवार की रात करीब 8 बजे वे मुकुंदपुर से आजादपुर आए थे।

उन्होंने आदर्श नगर में एक शराब की दुकान से बीयर की 6 बोतलें खरीदीं। उन्होंने बीयर की बोतलें पी और आगे लाल बाग चले गए। उन्होंने फिर से 8 बीयर की बोतलें खरीदीं और लाल बाग इलाके में उसका सेवन किया। अब उन्होंने सारा पैसा खर्च कर दिया और शराब के नशे में जीटी रोड पर घूमने लगे। रात करीब पौने 11 बजे वे वर्धमान मॉल के सामने सर्विस रोड पर मौजूद थे। उन्होंने वर्धमान मॉल की ओर से एक व्यक्ति को आते देखा और वह बीयर की बोतलों से भरा प्लास्टिक बैग ले जा रहा था।

उन्होंने उनसे बीयर की बोतलें देने को कहा। जब उसने मना किया तो वे उससे मारपीट करने लगे और बीयर की बोतलों से भरा प्लास्टिक बैग उसके कब्जे से लेने की कोशिश करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित बृजेश माथुर उर्फ साधु, हिमांशु कुमार उर्फ कटप्पा ने उसे पकड़ लिया और अंकित कुमार उर्फ ध्रुव उर्फ मुहबाड़ा जिसके पास चाकू था, चाकू निकाल कर उसके सीने पर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः-Birthday Special: एक्टर नहीं, आर्मी अफसर बनाना चाहते थे आर माधवन

उसके बाद वे कुछ देर लालबाग इलाके और फिर आजादपुर से ऑटो रिक्शा लेकर मुकुंदपुर गए। मुकुंदपुर में बिछड़ गए और अपने घर चले गए। अगली सुबह, वे अपने घरों से निकल गए और विभिन्न स्थानों पर छिपे हुए थे। आरोपी अंकित कुमार ने आगे खुलासा किया कि उसने खून से सने चाकू को अपने घर की छत पर छुपाया था। खून से सना चाकू और वारदात के वक्त पहने गए कपड़े उसके घर से बरामद किए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें