देश Featured दिल्ली

उत्तर भारत से जल्द होगी सर्दी की विदाई, पहाड़ों में अभी गिरेगी बर्फ

ठंड

नई दिल्लीः उत्तर भारत से जल्द ही सर्दी (cold) विदाई लेने वाली है। यहां मौसम शुष्क बना हुआ है। कई राज्यों में पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर से भी ठंड विदा लेने वाली है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फ का गिरना अभी जारी रहेगा।मौसम ने बताया की इस साल का मानसून सीजन पिछले कुछ सालों की तुलना में कमजोर रहा। इसके कारण इस बार सर्दी ज्यादा पड़ी। उन्होंने बताया कि जिस साल मानसून कमजोर होता है, उस दौरान सर्दी के दिन और कोल्ड वेव ज्यादा दिनों तक रहते हैं।

ये भी पढ़ें..आतंकी हमले की धमकी के बाद मुंबई में अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

रविवार को मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मिजोरम और असम को अभी कोहरे से मुक्ति मिलती नहीं दिख रही। उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा में घना कोहरा राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में सर्दी जाती दिख रही है। यहां तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। साथ ही खिली धूप गर्माहट दे रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)