Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida hit and run case : ऑडी कार बरामद, चालक की गिरफ्तारी...

Noida hit and run case : ऑडी कार बरामद, चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

Noida hit and run case : नोएडा के सेक्टर-53 में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने दिल्ली की एक पार्किंग से ऑडी कार बरामद की है। इसके लिए पुलिस अब तक 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल चुकी है और पुलिस की 7 टीमें भी लगातार जांच में जुटी हुई हैं।

150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके

बताया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर कार को पार्किंग में खड़ा करके भाग गया। चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने कहा है कि पुलिस की सात टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही हैं और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। अब तक आसपास के इलाके के करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ऑडी कार बरामद करने में सफल रही। पुलिस को कार का पता लगाने में 48 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इसके बाद अब ड्राइवर की तलाश की जा रही है और पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Rishikesh Road Accident: बद्रीनाथ से ऋषिकेश आ रही बस पलटी, हादसे में छह यात्री घायल

नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में रविवार सुबह घर से दूध लेने जा रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में उड़कर कई फीट दूर जा गिरा। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

परिजनों ने क्या कहा?

इस घटना के बाद मृतक के बेटे ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार साह ने बताया कि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं। प्रदीप के पिता जनक देव रोज की तरह रविवार सुबह साढ़े पांच बजे टहलने निकले थे। वह अक्सर टहलने के बाद दूध लेकर घर लौटते थे। कंचनजंगा मार्केट स्थित मदर डेयरी से दूध लेने के बाद जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उनकी तलाश शुरू की। इसी बीच प्रदीप ने देखा कि उसके पिता कंचनजंगा मार्केट में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़े हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें