नोएडाः नोएडा में एक सोसाइटी में महिला से अभद्रता और गाली गलौज के मामले के तूल पकड़ने के बाद योगी सरकार ने भी अब सख्ती दिखायी है। सोमवार को महिला से गाली गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा। नोएडा अथाॅरिटी के अधिकारी बुलडोजर और मजदूरों के साथ सोसाइटी पहुंचे और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। नोएडा सेक्टर 93 के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी ने अवैध निर्माण कराया था। साल 2019 में भी वहां रह रहे लोगों ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ नोएडा अथाॅरिटी से शिकायत की थी। लेकिन राजनीतिक दबदबे के चलते उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
वहीं बीते रविवार को भी नेता श्रीकांत त्यागी के करीब 12 गुर्गे ने अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली महिला के फ्लैट में जाकर धमकी दी। शोर सुनकर सोसाइटी के लोग वहां जुट गये तो गुर्गो ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अफरा-तफरी के बीच 5 आरोपी फरार हो गए, जबकि 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही के मामले में एसएचओ फेस टू सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उसकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। 1 से 2 दिनों में उस पर ईनाम भी घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..फिलीस्तीनी उग्रवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर रॉकेट दागे, 6 बच्चों समेत…
इस बवाल की सूचना पाकर मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, नोएडा के विधायक पंकज सिंह समेत कई अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझाया-बुझाया गया और बताया गया कि श्रीकांत त्यागी पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी। नोएडा पुलिस दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है। पुलिस की 12 टीमें 15 ठिकानों पर दबिश दे रही है। रविवार को पुलिस ने नोएडा, दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर अन्य शहरों में संभावित ठिकानों और दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों को खंगालना शुरू किया, लेकिन श्रीकांत का कोई भी सुराग नहीं मिला।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…