राजनीति

पश्चिम बंगाल में संविधान नहीं, व्यक्ति का शासनः गौरव भाटिया

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में संविधान का नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष का राज है। गौरव भाटिया ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के गुंडो को खुली छूट दे दी है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो मई के बाद पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा हुई है। निर्दोष नागरिकों को मारा गया, उनकी हत्या की गई, महिलाओं के साथ दुराचार किया गया। उससे लगता है कि वहां संविधान का नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष का शासन है।

भाटिया ने आगे कहा कि ऐसा लगता है जैसे पश्चिम बंगाल में आज संविधान का नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष का राज है। ममता बनर्जी ने बंगाल में टीएमसी के गुंडों को खुली छूट दे दी। ममता ने कहा है कि अगर किसी नागरिक ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए वोट नहीं किया है, तो इसका परिणाम तो उसको भुगतना होगा।

यह भी पढ़ेंः-निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

भाजपा प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में हमारे 15,000 भाई-बहनों को प्रताड़ित किया गया। उन्होंने 13 जुलाई को न्यायालय के समक्ष रखी गई मानव अधिकार आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आयोग को 1979 शिकायत प्राप्त हुईं हैं। पश्चिम बंगाल में हमारे 15,000 भाई-बहनों को प्रताड़ित किया गया। 8,000 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने हिंसा, दुराचार किया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।