Featured महाराष्ट्र मनोरंजन

निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

bhusan

मुंबईः टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं निर्माता भूषण कुमार के विरुद्ध अंधेरी के डीएननगर पुलिस स्टेशन में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने भूषण कुमार को अभी गिरफ्तार नहीं किया है। डीएननगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद कुर्डे के अनुसार 43 वर्षीय भूषण कुमार के विरुद्ध 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने 2017 से 2020 तक भूषण कुमार पर फिल्म में काम देने के नाम पर अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की गहन छानबीन जारी है। टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की 1997 में हुई हत्या के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने कंपनी का कामकाज संभाला था। इसके साथ ही भूषण कुमार फिल्म निर्माण क्षेत्र में भी काम करते हैं।

यह भी पढ़ेंःस्टॉकिंग के बढ़ते मामलों के मुद्दे पर दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

वर्ष 2018 में मी-टू प्रकरण के दौरान एक महिला ने भूषण कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। भूषण कुमार ने कहा था कि उन्हें फंसाने के लिए झूठा आरोप लगाया गया है। हालांकि भूषण कुमार के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज होने पर उनकी तथा उनकी कंपनी की ओर से बयान जारी नहीं किया गया है।