लखनऊः विद्युत उपभोक्ता अब बिना अतिरिक्श शुल्क के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए तीन साल बाद फिर से यह सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने से उपभोक्ता आसानी से कार्ड के जरिए बिना किसी शुल्क के भुगतान कर सकेंगे।
UPPCL ने ई-कॉमर्स कम्पनी को दी जिम्मेदारी
इसके पूर्व कार्ड से भुगतान करने पर 1,000 रुपए के बिल पर दो प्रतिशत यानी 20 रुपए अतिरिक्त देना पड़ता था। बीते सप्ताह ही राजभवन डिवीजन के सिकंदरबाद स्थित क्लाइड रोड उपखंड कार्यालय के बिलिंग काउंटर पर इस सुविधा की शुरूआत की गयी है, वहीं शहर के अन्य इलाकों में स्थित बिलिंग काउंटरों पर भी क्रेडिट व डेबिट कार्ड से बिल भुगतान की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। मध्यांचल डिस्कॉम ने बिल जमा करने की जिम्मेदारी सरल ई-कॉमर्स कम्पनी को सौंपी है।
शुरू किए जाएंगे बंद पड़े बिलिंग काउंटर
प्रदेश सरकार की यह पूर्व एजेंसी ई-सुविधा की तर्ज पर काम करेगी। लखनऊ मध्य जोन के हुसैनगंज, रेजीडेंसी, चैक, ठाकुरगंज, राजभवन डिवीजन में उक्त कम्पनी की ओर से कार्ड के माध्यम से बिल जमा करना शुरू कर दिया है। ऐसे में जो उपभोक्ता क्रेडिट-डेबिट कार्ड से बिल जमा नहीं कर पा रहे थे, ऐसे उपभोक्ताओं को बिलिंग काउंटर से वापस नहीं लौटना पड़ेगा। इसके साथ ही कार्ड के माध्यम से बिल जमा करने के दौरान अतिरिक्त शुल्क देने से छुटकारा मिलेगा। गोमतीनगर और इंदिरानगर इलाके में उक्त कम्पनी की ओर से कार्ड से भुगतान की व्यवस्था चालू करने की कवायद की जा रही है।
इंदिरानगर सर्किल के मुंशी पुलिया खंड न्यू बिलिंग केंद्र व सर्वोदयनगर बिलिंग केंद्र पर क्रेडिट-डेबिट कार्ड से बिल जमा होना शुरू हो गया है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मध्यांचल मुख्यालय स्थित बिलिंग केंद्र भी चालू कराया गया है। यहां पर बिलिंग काउंटर कई सालों से बंद पड़ा था। जिसे अब क्रेडिट व डेबिट कार्ड से बिल जमा करने की सुविधा के साथ खोल दिया गया है। उपभोक्ता सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक और डबल शिफ्ट में सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक बिल जमा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-IND W vs SA W U19: भारत की बेटियों ने किया कमाल, लगातार दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप का खिताब
आठ हजार उपभोक्ताओं को कटौती से राहत
कुर्सी रोड के करीब 8,000 उपभोक्ताओं को अब डबल सोर्स से सप्लाई मिल सकेगी। ऐसे में एक पारेषण केंद्र से सप्लाई ठप होने पर दूसरे ट्रांसमिशन से बिजली चालू रहेगी। कुर्सी रोड स्थित सृष्टि उपकेंद्र को 220 केवी पैगरामऊ ट्रांसमिशन उपकेंद्र से भी बिजली मिल सकेगी। इससे एलडीए के सृष्टि, स्मृति, सरगम अपार्टमेंट के अतिरिक्त ज्ञानेश्वर एन्क्लेव, ओरो सिटी, ओरो सिटी अपार्टमेंट, कुर्सी रोड, नहर रोड, जानकीपुरम सेक्टर जे समेत आस-पास के उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिल सकेगी। इसके लिए सहारा स्टेट बिजली घर को आने वाली 33 केवी लाइन को बीच में टेप कर सृष्टि उपकेंद्र को आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)