नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा को हीरो से जीरो बनाना है…

0
6

nitish-kumar-mamta-banerjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार दोपहर राज्य सचिवालय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच विपक्षी एकता की बात कही गई है। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि ममता दीदी से उनकी काफी सकारात्मक बातचीत हुई। बैठक बहुत फलदायी रही है। हम एक साथ लड़ने के लिए सहमत हुए हैं और इस पर सभी सहमत हैं।

हालांकि नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ या नाम लेकर किसी और नेता के खिलाफ कुछ नहीं कहा। जब उनसे ममता बनर्जी की पार्टी से गठबंधन और एकजुट राजनीतिक कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले लोग मिल रहे हैं, बात कर रहे हैं। पहले बातचीत चल रही है फिर गठबंधन को लेकर कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Haryana: यहां बनेगा देश का अनूठा शहीद स्मारक, तकनीक और इतिहास का होगा संगम

ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश जी बंगाल आ गए हैं, हमें यह बहुत अच्छा लग रहा है। हमसे मिले हमने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत पर बात की है। इस तरह का संदेश पूरे देश को देने की जरूरत है कि केंद्र की पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए हम सभी व्यक्तिगत अहंकार को छोड़कर एक साथ काम करेंगे। ममता ने कहा कि जयप्रकाश आंदोलन की शुरुआत भी बिहार के पटना से हुई थी और हम चाहते हैं कि मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की महाएकता भी बिहार से ही शुरू हो।

हम चाहते हैं कि बिहार में एक बड़ी बैठक हो जिसमें गैर भाजपा दलों के नेता मौजूद हों। वहां से यह संदेश देना चाहिए कि हम सब एक हैं और जनता के लिए मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बड़ी-बड़ी बातें कर देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्हें सत्ता से हटाना जरूरी है। हमारा मकसद बीजेपी को जीरो पर लाना है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार सोमवार दोपहर कोलकाता पहुंचे और सचिवालय पहुंचकर सीधे ममता बनर्जी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार का उत्तर प्रदेश जाने का कार्यक्रम है जहां वह अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे। वहीं, कुछ दिन पहले अखिलेश यादव भी कोलकाता आए थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कालीघाट स्थित सीएम आवास पर मिले थे। उस दौरान ममता ने कहा था कि उनकी पार्टी गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए काम कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)