Nitish Kumar: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जदयू की राजद से दूरी की चर्चा के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए फिर संकेत दिया कि राजद से उनकी दूरी बढ़ती जा रही है।
भाई-भतीजावाद पर जमकर साधा निशाना
पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया, लेकिन आजकल कुछ लोग अपने परिवार को ही आगे बढ़ा रहे हैं। नीतीश कुमार ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन राजनीति में बढ़ते भाई-भतीजावाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग अपना परिवार बढ़ाते रहते हैं, लेकिन आप समझिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी अपना परिवार नहीं बढ़ाया।
यह भी पढ़ें-शेख शाहजहां 5 दिन के अंदर करें सरेंडर, ED ने आवास पर लगाया किया नोटिस
उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि हमने भी अपने परिवार में किसी को आगे नहीं बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने बेटे के लिए कुछ नहीं जुटाया। जब उनका निधन हुआ तो हमने उन्हें आगे बढ़ाया और सम्मान दिया।’ इससे पहले नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)