Home बिहार नीतीश के विवादित बयान का मामला पहुंचा कोर्ट, परिवाद पत्र दाखिल

नीतीश के विवादित बयान का मामला पहुंचा कोर्ट, परिवाद पत्र दाखिल

 

cm-nitish-kumar

Nitish controversial statement : प्रजनन दर कम होने को लेकर पति-पत्नी के रिश्ते पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विवादित बयान अब कोर्ट तक पहुंच गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में नीतीश कुमार के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया गया है।

वकील अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया है। शिकायत पत्र में मुख्यमंत्री पर संवैधानिक पद पर रहते हुए अशोभनीय टिप्पणी कर महिलाओं और लड़कियों को शर्मसार करने और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने शिकायत को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को तय की गई है।

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली में दमघोंटू हवा के बीच एयर प्यूरीफायर की बढ़ी डिमांड

गौरतलब है कि मंगलवार को नीतीश ने सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर स्त्री-पुरुष संबंधों को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार की टिप्पणी की निंदा की थी और मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा था। इस बयान पर नीतीश ने माफी मांगी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version