Home प्रदेश Bihar Bridge Collapsed: बिहार में कई पुल गिरने के बाद हरकत में...

Bihar Bridge Collapsed: बिहार में कई पुल गिरने के बाद हरकत में आई नीतीश सरकार, 15 इंजीनियर सस्पेंड

Siwan-bridge-collapse

Bihar Bridge Collapsed, पटनाः बिहार के विभिन्न जिलों में नौ पुलों के ढहने और धंसने के मामले में सरकार ने शुक्रवार को 15 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया। इसमें जल संसाधन विभाग के 11 और ग्रामीण कार्य विभाग के चार इंजीनियर शामिल हैं। बताया गया कि हाल ही में विभिन्न जिलों में कुल 9 पुल ढह गए, जिनमें से छह बहुत पुराने थे और तीन निर्माणाधीन थे।

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि 3 और 4 जुलाई को सीवान और सारण जिले में छड़ि गंडकी नदी पर स्थित छह पुल ध्वस्त हो गए थे। विभागीय उड़नदस्ता की जांच में पाया गया कि कार्य के दौरान संबंधित अभियंताओं ने नदी पर स्थित पुलों को सुरक्षित रखने के लिए समुचित कदम नहीं उठाए।

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

उन्होंने बताया कि इन पुलों के क्षतिग्रस्त होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए क्रियान्वयन से जुड़े जल संसाधन विभाग के 11 दोषी अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। इनमें कार्यपालक अभियंता अमित आनंद और कुमार ब्रजेश, सहायक अभियंता राजकुमार, चंद्रमोहन झा, सिमरन आनंद और नेहा रानी तथा कनीय अभियंता मोहम्मद मजीद, रवि कुमार रजनीश, रफीउल होदा अंसारी, रतनेश गौतम और प्रभात रंजन शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः-Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक और पुल हुआ धराशायी, 24 घंटे के अंदर 3 ब्रिज गिरे

लापरवाही बरतने के आरोप में इन पर भी हुई कार्रवाई

इसके अलावा 18 जून को अररिया में क्षतिग्रस्त पुलिया के मामले में निर्मल कुमार (मुख्य अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पूर्णिया) की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर क्षतिग्रस्त पुल की जांच कराई गई। क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार, आशुतोष कुमार रंजन तथा कनीय अभियंता वीरेंद्र प्रसाद एवं मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version