रांची: सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को झारखंड आयेंगे। वे रांची-जमशेदपुर की 4468 करोड़ की लागत से कई सड़कों का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे की जानकारी झारखंड सरकार को भी दी गयी है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के झारखंड कार्यालय ने एनएचएआई के परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास के लिए सूची भी तैयार की है। इसके अलावा एनएच विंग झारखंड भी अलग से उद्घाटन-शिलान्यास होने वाली सड़कों की सूची तैयार कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री रांची-बोकारो से जुड़ी 60 किमी एक्सप्रेस-वे निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। इसमें करीब 2222 करोड़ की लागत आयेगी। वहीं, लाइफलाइन मानी जानी वाली एनएच 33 के जमशेदपुर-महुलिया सेक्शन का उद्घाटन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री के झारखंड दौरे को देखते हुए मंत्रालय की ओर से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। उद्घाटन-शिलान्यास समारोह में सांसदों- विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Assembly: सदन में गूंजा शराब का मामला, एंबुलेस की कमियों पर उठाए सवाल
शिलान्यास –
बोकारो, जैनामोड़-गोला एक्सप्रेस-वे: 1008 करोड़ रुपये की लागत, लंबाई-32.49 किमी.।
गोला-ओरमांझी रोड-1214 करोड़, लंबाई 27.846 किमी.।
उद्घाटन –
रामगढ़ के पटेल चौक में वीयूपी एनएच 31: 24.09 करोड़, एक किमी. रोड।
एलिवेटेड कॉरिडोर- कालीमंदिर चौक- बालगुमा जमशेदपुर सेक्शन एनएच 33, 10.04 किमी, लागत1876 करोड़।
चार-छह लेन रोड जमशेदपुर-महुलिया सेक्शन एनएच 33 में 44.219 किमी, लागत 465.23 करोड़।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)