Featured हरियाणा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात, दिल्ली से पानीपत तक 11 फ्लाईओवर का किया लोकार्पण

gadkari-delhi-to-panipat-11-fly-overs चंडीगढ़ः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाई ओवरों का लोकार्पण किया। यह परियोजना 24 किलोमीटर लंबी है और इस पर लगभग 900 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर आयोजित ‘गौरवशाली भारत रैली’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को सड़क परियोजनाओं की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

परियोजनाओं की लागत लगभग 3700 करोड़ रुपये

सीएम खट्टर ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री नेशनल हाईवे पर दिल्ली से पानीपत तक 11 फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के साथ-साथ करनाल बाईपास तथा अंबाला शहर के लिए नए बाईपास का भी शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत लगभग 3700 करोड़ रुपये है। मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 17 नेशनल हाईवे बन चुके हैं और विशेष बात यह है कि हरियाणा शायद एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जिसके सब जिला केंद्र नेशनल हाईवे से जुड़ गए हैं। ये भी पढ़ें..Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय से राजस्थान के कई जिलों में हुई जोरदार बारिश, 105 साल का रिकॉर्ड टूटा इसके अलावा, भविष्य की कई परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार एक सिद्धांत पर काम करती है। हमारी सरकार 3-सी पर हमला करती है, जिसमें हमने भ्रष्टाचार, अपराध और जाति की राजनीति पर कड़ा प्रहार किया है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 3-सी पर प्रहार करने के साथ-साथ 5-एस शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, सुरक्षा और स्वावलंबन पर जोर दिया है। हरियाणा में पात्र नागरिकों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे हर योजना का लाभ मिल रहा है।

 कांग्रेस के 10 साल में 86,000 नौकरियां दी 

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में 86,000 नौकरियां दी गईं, जबकि हमारी सरकार ने अब तक 1,10,000 नौकरियां दी हैं और 60,000 नौकरियां पाइपलाइन में हैं। इस तरह हमारी सरकार के 10 साल पूरे होने पर नौकरियों की संख्या 1,70,000 हो जाएगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधायक मोहन लाल बरौली, सांसद रमेश कौशिक, श्रीमती निर्मल चौधरी, कृष्णा मिड्ढा,महिपाल ढांडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)