Home उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा से जुड़े हैं निक्की हत्याकांड के तार, साहिल के साथ...

ग्रेटर नोएडा से जुड़े हैं निक्की हत्याकांड के तार, साहिल के साथ शादी की तस्वीरें आई सामने

sahil-nikki-wedding-photos

ग्रेटर नोएडाः निक्की मर्डर हत्याकांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कई खुलासे किए हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक निक्की और साहिल ने साल 2020 में ही शादी कर ली थी और दोनों की यह शादी नोएडा के कार्य समाज मंदिर में हुई थी। इस बीच निक्की और साहिल के शादी की तस्वीरें सामने आ गई है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक निक्की और साहिल ने साल 2020 में शादी कर ली थी। दोनों की शादी नोएडा के आर्य समाज मंदिर में हुई थी। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा वन स्थित आर्य समाज मंदिर में साहिल और निक्की ने शादी की थी। वह दोनों ने अक्टूबर 2020 में सात फेरे लिए थे साहिल द्वारा पुलिस पूछताछ में शादी की बात कबूल ने के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की थी।

बता दें कि साहिल गहलोत और निक्की यादव काफी समय से रिलेशनशिप में थे दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की कसमें खाई थी मामला एक दूसरे के परिवार तक पहुंच गया बताया जा रहा है कि शादी करने के लिए निक्की यादव पक्ष के लोग तैयार थे लेकिन साहिल गहलोत के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। दोनों के बीच शादी के बाद चली तो साहिल के परिजनों ने इंकार कर दिया था।

गौरतलब है कि साहिल ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की कुछ दिन पहले डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं निक्की की हत्या करने के करीब 12 घंटे बाद साहिल ने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी। अगले ही दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था। पुलिस ने 14 फरवरी को निक्की के शव को साहिल के ढाबे के फ्रिज से बरामद किया। आरोप है कि साहिल ने 9 फरवरी की रात को निक्की की कार में ही गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार की आगे की सीट पर रखाकर दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा। इसके बाद शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version