Home जम्मू कश्मीर जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड , Cold Wave से लोगों का बुरा...

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड , Cold Wave से लोगों का बुरा हाल

J&K Weather Update

J&K Weather Update : जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी है। घाटी में पारा लगातार हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है। इस दौरान चल रही शाीत लहर भी लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रही है। लोग काम पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और शाम जल्द ही घर वापिस आने की कोशिश करते हैं।

बारिश न होने से फसलों पर पड़ रहा प्रभाव   

पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में पड़ी बर्फ के कारण सर्द हवाओं का दौर जारी है। जम्मू में बारिश न होने से बिमारियों ने लोगों को जकड़ लिया है। बारिश न होने का प्रभाव फसलों पर भी पड़ रहा है। जम्मू में सुबह और शाम को ठंड का प्रकोप बहुत अधिक है। रोजाना धूप तो निकल रही है लेकिन साथ ही चल रही सर्द हवाएं धूप की तपिश को कम कर देती हैं और दोपहर होते ही हल्के बादल आसमान को घेर लेते हैं और मौसम दिन में ही काफी सर्द हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Weather Update: कोल्ड वेव से लोगों का बुरा हाल, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

J&K Weather Update : शीत लहर ने बढ़ाई ठंड  

मंगलवार को भी सुबह से ही जम्मू में धूप निकली है लेकिन शीत लहर लोगों को परेशान भी कर रही है। सुबह सवेरे अपने घरों से निकलने वाले लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version