Gangster Aman Sahu case: NIA भाई आकाश से कर रही पूछताछ, किया जा रहा ये दावा

38
nia-is-questioning-brother-akash-

रांचीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू से पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जेल में पूछताछ कर रही है। एनआईए ने आकाश साहू को छह अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एजेंसी उसे पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एनआईए ने अपनी जांच में पाया है कि आकाश, शंकर यादव व अन्य के साथ मिलकर अमन साहू के लिए रंगदारी के पैसे को सफेद करने में सक्रिय रूप से शामिल था।

कई अपराधों में था शामिल

रंगदारी से जुटाए गए पैसे को आकाश ने शंकर के साथ मिलकर रियल एस्टेट में निवेश किया था। एनआईए की जांच के अनुसार आकाश अमन साहू गिरोह के कई अहम सदस्यों को पैसे के साथ-साथ अन्य मदद भी मुहैया करा रहा था। अमन साहू गिरोह झारखंड में पुलिस अफसरों व जेल कर्मियों पर फायरिंग समेत कई अपराधों में शामिल रहा है। बता दें कि अमन साहू व्यवसायी व ठेकेदारो को ही लगातार टारगेट कर रहा था। अमन साहू के गिरोह ने अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए राज्य ही नहीं राज्य के बाहर भी कई नक्सली संगठनों व अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों के सम्पर्क बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः-नक्सली संगठन से लेनदेन के विवाद में हुई थी भाजपा नेता की हत्या! 3 गिरफ्तार

हमले की बनाई थी योजना

इस मामले में आगे की जांच जारी है। लातेहार जिले के तेतरियाखाड़ कोयला खदान पर हमले के बाद 19 दिसंबर 2020 को बालूमाथ थाने में मामला दर्ज किया गया था। अमन साहू ने ही गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अन्य लोगों को साथ लेकर लेवी वसूलने और कोलियरी में कामकाज बाधित करने की योजना बनाई थी। साथियों के साथ वहां हमला भी करने वाला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)