Hockey India Team , नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को पेरिस ओलंपिक से कांस्य पदक लेकर लौटी। हॉकी टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ढोल की थाप पर नाचते भी नजर आए। हालांकि, कुछ खिलाड़ी अभी भी पेरिस में हैं। जिसमें पीआर श्रीजेश, राज कुमार पाल, अभिषेक, अमित रोहिदास, सुखजीत सिंह और संजय ओलंपिक समापन समारोह के बाद वापस लौटेंगे।
बता दें कि भारत ने 52 साल बाद ओलंपिक में लगातार दो बार पदक जीता है। 1972 ओलंपिक के बाद पहली बार लगातार पदक जीतकर इतिहास रचा गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ओलंपिक में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं। हरमनप्रीत 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर भी रहे।
भावुक हुए हरमनप्रीत
इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत सिंह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने कहा, “पेरिस 2024 ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए भारतीय प्रशंसकों का स्वागत और बधाई देने के लिए आना बहुत उत्साहजनक है। टीम ने ओलंपिक की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने प्रयासों को सफल होते देखना, पूरे देश को हमारी जीत पर खुशी मनाते देखना एक अवर्णनीय एहसास है।”
OUR HOCKEY CHAMPS ARE BACK!💪🏼💪🏼🏑🏑
Fresh from their Olympic medal pursuit at the #Paris2024Olympics, our Indian Men's Hockey Team returned to an amazing welcome at the Indira Gandhi Airport, New Delhi. 🥹🥹
The consecutive medallists have emulated their predecessors from 52… pic.twitter.com/hfQ97j4nqc
— SAI Media (@Media_SAI) August 10, 2024
ये भी पढ़ेंः- नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में जीता सिल्वर, पाकिस्तान के खाते आया गोल्ड
गोलकीपर श्रीजेश ने लिया संन्यास
गौरतलब है कि भारत ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराया था। दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। भारतीय हॉकी टीम ने 1968 और 1972 ओलंपिक के बाद लगातार दो बार ओलंपिक पदक जीतने का कमाल किया। भारतीय हॉकी टीम ने अब तक 13 ओलंपिक पदक जीते हैं।
वहीं, टीम इंडिया के गोलकीपर अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (पराट्टू रवींद्रन श्रीजेश) ने स्पेन के खिलाफ मैच के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह टीम के साथ बने रहेंगे। श्रीजेश का अंतरराष्ट्रीय करियर विवादों से दूर रहा। अपने करियर में उन्होंने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए। गोलपोस्ट के अंदर श्रीजेश की सतर्कता कमाल की थी। श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच होंगे। हॉकी इंडिया ने उनसे इस बारे में बात की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)