कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खेजूरी में हुए बम ब्लास्ट के मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तृणमूल कांग्रेस के एक और कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। उसका नाम रतन प्रमाणिक है।
सोमवार को एनआईए सूत्रों ने बताया है कि ओडिशा की राजधानी भुनेश्वर से उसे गिरफ्तार किया गया है। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खेजूरी दो नंबर ब्लॉक के पश्चिम भांगनमारी गांव का रहने वाला है। गत तीन जनवरी को इसी गांव में कंचन वरुण नाम के तृणमूल कार्यकर्ता के घर में विस्फोट हुआ था जिसमें अनूप दास नाम के पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। घटना में एनआईए ने हाल ही में स्थानीय जनका ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान समर शंकर मंडल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्हीं से पूछताछ के बाद रतन के बारे में जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ेंः-पुलिस के हत्थे चढ़ा सरेआम मोटरसाइकिल लूटने वाला बदमाश, वाहन व…
पता चला था कि उस दिन घर के अंदर रतन ही बैठकर बम बना रहा था। विस्फोट में वह बच निकला था और फरार हो गया था। वह लगातार तृणमूल नेताओं के संपर्क में था। मोबाइल टावर डंपिंग टेक्नोलॉजी की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस किया गया और गिरफ्तारी हुई है। उसे बंगाल लगा जा रहा है। माना जा रहा है उससे पूछताछ में यह पता चल सकेगा कि बम बनाने में किसने किसने मदद की, बारूद कहां से आए और किस मकसद से बमों को बनाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए तृणमूल कार्यकर्ता बम बना रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)